अंग्रेजी शराब के साथ सात तस्कर चढ़े श्रीरामपुर पुलिस के हत्थे
बार्डर क्षेत्र में शराब तस्करी जोरों पर

अंग्रेजी शराब के साथ सात तस्कर चढ़े श्रीरामपुर पुलिस के हत्थे
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
भाटपार रानी,देवरिया।श्रीरामपुर पुलिस ने रविवार को अंग्रेजी शराब व सात बाइकों के साथ सात शराब तस्करों को धर दबोचा।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हरेराम चैराहा के पास से बिहार में शराब ले जाते समय सात तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।थानाध्यक्ष श्रीरामपुर कल्याण सिंह सागर ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र के मझौली राज निवासी अजय कुमार जायसवाल पुत्र रामभुवन जायसवाल व रमेश गुप्ता पुत्र शोभनाथ गुप्ता,श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के बलिवन निवासी रामाजी पुत्र रघुनाथ, महराजगंज जिला के पुरैना थाना क्षेत्र के घुघुली निवासी अशोक गुप्ता पुत्र शेषराज गुप्ता, बिहार के सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के तेतहली निवासी शैलेन्द्र कुमार सिंह पुत्र भोला सिंह, सिवान के ही पचरुखी थाना क्षेत्र के सोनापीपर निवासी अनीश कुमार पुत्र धर्मवीर सिंह व बसन्तपुर थाना क्षेत्र के नगरी निवासी विवेक कुमार पुत्र बच्चा प्रसाद के रूप में हुई।गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 30 बोतल अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेग, 17 बोतल अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेग,238 पाउच अंग्रेजी शराब (8 पीएम) व 38 पाउच अंग्रेजी शराब ऑफिसर च्वाइस सहित आठ बाइकें भी बरामद की गईं।गिरफ्तार व बरामद करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सहित एसआई बलराम सिंह,एसआई अंकित सिंह,एसआई रविन्द्र सिंह,कांस्टेबल रामसागर गुप्ता, बृजभान यादव,बरियारपुर थाना के एसआई सद्गुरु मिश्र,हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार, करमचन्द,कांस्टेबल अखिलेश कुमार, पवन पाल व दीपक कुमार शामिल रहे।



