गांजा तस्करी में वांछित चल रहे अभियुक्त को लार पुलिस ने किया गिरफ्तार
भेजा गया जेल

वांछित चल रहे गांजा तस्कर को लार पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। लार पुलिस ने काफी दिनों से वांछित चल रहे एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अभियुक्त मिश्रा पुत्र राजेंद्र प्रसाद ग्राम मंगरही थाना चकरघट्टा जनपद चंदौली को सुतावर मोड से गिरफ्तार किया गया।
मामला पुराना है। उस समय उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी मेहरौना थे। उन्होंने सुतावर मोड़ से चोरडिहा के बीच राम जानकी मार्ग पर विक्की गुप्ता पुत्र विजय गुप्ता निवासी कस्बा मीरगंज थाना मीरगंज जनपद गोपालगंज व उम्र करीब 26 वर्ष को पकड़ा था। उसके बैग में 6.350 Kg पाया गया था। मामले की जांच पड़ताल सलेमपुर के पुलिस उपाधीक्षक दीपक शुक्ला ने भी किया था। मामले की विवेचना में मोबाइल नंबर के आधार पर एक और अभियुक्त का नाम प्रकाश में आया था। उसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी थी। आज उपनिरीक्षक गोविंद सिंह ने वांछित चल रहे दूसरे अभियुक्त मिश्रा पुत्र राजेंद्र प्रसाद ग्राम मंगरही थाना चकरघट्टा जनपद चंदौली को सुतावर मोड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।



