पीस कमेटी की बैठक में निर्णय, एक बजे तक रंगोत्सव, दो बजे से होगी नमाज
शासन के निर्देश का हर हाल में होगा पालन : दिशा

होली के नाम पर अराजकता फैलाने वालों पर गंभीर धाराओं में दर्ज होगा केस – दीपक शुक्ला
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। इस वर्ष 14 मार्च को होली और रमजान का शुक्रवार एक ही तिथि को पड़ने पर शासन ने गाइड लाइन जारी की है। आज लार थाना कैंपस में त्योहार को लेकर इंस्पेक्टर उमेश कुमार वाजपेई ने शांति समिति की बैठक बुलाई थी। बैठक में बड़ी संख्या में हिंदू मुसलमान उपस्थित थे।
पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए सलेमपुर की उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव ने शासन के निर्देश की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार होली और रमजान एक साथ पड़ने की वजह से शासन ने यह निर्णय लिया है कि नमाज दोपहर दो बजे से पढ़ी जाएगी। रंगोत्सव दोपहर एक बजे तक ही मनाया जाएगा। सलेमपुर के पुलिस उपाधीक्षक दीपक शुक्ला ने कहा कि होली के नाम पर यदि कोई अराजकता फैलाने की कोशिश करेगा तो उसे गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण ढंग से त्योहार मनाए व शासन प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने डीजे पर अश्लील गानों को न बजाने की अपील की। प्रभारी निरीक्षक लार उमेश कुमार वाजपेई ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताया। यहां बताते चलें कि लार क्षेत्र की विभिन्न मस्जिदों में परंपरागत रूप से एक बजे से डेढ़ बजे के भीतर अलग अलग मस्जिदों में अलग अलग समय पर नमाज अता की जाती रही है। इस वर्ष होली और रमजान एक साथ पड़ने पर सांप्रदायिक सौहार्द के मद्देनजर शासन ने नमाज का समय दो बजे निर्धारित किया है। प्रशासन त्यौहार को लेकर सजग है। हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।



