सिवान के उत्पाद विभाग के वाहन से शराब बरामद
उत्पाद विभाग शराब तस्करी रोकने के लिए बना है

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। मेड़ ही खेत खा रहा। पहरेदार ही चोरी कर रहा। सिवान जिले में शराब बिक्री की रोकथाम की जिम्मेवारी जिस विभाग को दी गई है उस विभाग की गाड़ी से ही भारी मात्रा में शराब की बरामदगी ने बिहार में शराब बंदी की पोल खोल कर रख दिया है। यूपी से भारी संख्या में रोज बिहार में शराब की खेप पहुंचाई जा रही है। होली के लिए बिहार में शराब का कलेक्शन बड़े पैमाने पर हो रहा है। शराब तस्कर तो इस कार्य में लगे ही हैं, विभागीय वाहन भी इस कार्य में प्रयोग हो रहे हैं। सिवान में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोपालगंज मोड़ के समीप बुधवार को एंटी लिकर टास्क फोर्स (एएलटीएफ) की टीम ने उत्पाद विभाग के वाहन से ही शराब बरामद की।पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी को जब्त कर किया और चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उत्पाद विभाग की टीम एक बार फिर से चर्चा में आ गई है।सभी अधिकारी इसको लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। गिरफ्तार चालक थाना क्षेत्र के बाघड़ा गांव निवासी केशव कुमार है।बताया जाता है कि एएलटीएफ टीम शराब को लेकर छापेमारी कर रही थी। तभी गुप्त सूचना मिली कि उत्पाद विभाग की एक स्कॉर्पियो में चालक शराब लेकर जा रहा है।इसके बाद गोपालगंज मोड़ के समीप स्कॉर्पियो रोक कर तलाशी ली गई तो एक कार्टन देसी, चार बोतल अंग्रेजी और चार बोतल बियर बरामद किया गया।



