झांसीब्रेकिंग न्यूज़
चंद्रभान दांगी सितौरा के पुनः ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत होने पर प्रधानों में हर्ष

टहरौली – राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश के झांसी मण्डल अध्यक्ष प्रदीप यादव टांडा द्वारा सितौरा ग्राम प्रधान चंद्रभान सिंह दांगी (रिंकू) को संगठन का पुनः चिरगांव ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर प्रधानों ने निर्णय का स्वागत कर खुशी जाहिर की।
बमनुआं पंचायत भवन में प्रधानों की बैठक का आयोजन ग्राम प्रधान रश्मि रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में किया गया जिसमें संगठन की मजबूती के लिए चंद्रभान दांगी के मनोनयन को सही निर्णय बताते हुए सभी ने प्रसन्नता व्यक्त कर नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रधान चंदवारी सौरभ सिंह, राहुल दबरा,सोनू कुशवाहा मोड खुर्द,अजीत सिंह दांगी ध्वानि,रोशन पाल गुलारा,प्रकाश कुशवाहा सिमथरी, पंकज मवई, स्वामी राजपूत रमपुरा सहित अन्य कई ग्रामों के प्रधान व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।