LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पत्रकार की गोली मारकर हत्या, पत्रकार एसोसियेशन ने हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग की

पत्रकार राघवेंद्र की हत्या

काला शनिवार

सीतापुर में शनिवार दोपहर बदमाशों ने पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक सवार हमलावरों ने ओवरब्रिज के पास उनकी बाइक को टक्कर मारकर गिराया और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है। लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के पास हुई, जहां हमलावरों ने पहले उनकी बाइक को टक्कर मारी और फिर कई राउंड फायरिंग कर दी।  स्थानीय लोगों के अनुसार, गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल राघवेंद्र को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महोली कस्बे के निवासी राघवेंद्र बाजपेई लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया है। उधर पत्रकार की हत्या पर विभिन्न संगठनों ने रोष प्रकट किया है। प्रेस यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विपुल तिवारी ने घटना की निंदा करते हुए हत्यारों के गिरफ्तारी और मृत पत्रकार के परिजनों को 25 लाख की अहैतुक सहायता की मांग की है। पत्रकार एसोसियेशन के राष्ट्रीय महामंत्री यूपी सिंह ने कहा कि पत्रकार की हत्या प्रदेश की गिरती कानून व्यवस्था का उदाहरण है। उन्होंने मृत पत्रकार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!