बाइक से बिहार शराब ले जा रहा तस्कर गिरफ्तार
8 पीएम अंग्रेजी के 43 पाउच बरामद

मेहरौना पुलिस को मिली कामयाबी
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। शराब तस्कर डाल डाल तो पुलिस पात पात। बिहार का एक शराब तस्कर उस समय मेहरौना पुलिस के हत्थे चढ़ गया जब वह बाइक की डिक्की में 8 पीएम ब्रांड की शराब लेकर बिहार जा रहा था। लार थाना क्षेत्र के मेहरौना बार्डर पर वाहनों की नित्य सघन चेकिंग होती है। गुरुवार को चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मिश्रा अपने हमराही सर्वेश यादव आदि के साथ मेहरौना पुलिस चौकी के सामने वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस बीच एक युवक मोटर साइकिल नंबर यूपी 52 बी पी 6347 से बिहार की तरफ जा रहा था। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो डिक्की में 8 पीएम ब्रांड की शराब के 43 पाउच बरामद हुए। पुलिस ने उसे वाहन सहित थाने पर भेजवा दिया। पकड़े गए युवक की पहचान विनोद यादव पुत्र स्व लाल बहादुर यादव, ग्राम उकरेड़ी केवटलिया, थाना दरौली जिला सिवान के रूप में हुई। पुलिस ने उसके खिलाफ 60 आवकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए बाइक को सीज कर दिया है। सूत्र बताते हैं कि कुछ लोग पकड़े गए युवक को छुड़वाने के बहुत प्रयास किए लेकिन पुलिस ने क्रमांक 67/2025 धारा 60 के तहत केस दर्ज कर अपनी कार्रवाई की।



