लार का युवक गोरखपुर एयरपोर्ट पर कारतूस के साथ गिरफ्तार
बैग में कारतूस कहां से आया, युवक को पता नहीं

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
गोरखपुर। गोरखपुर एयरपोर्ट पर दिल्ली जाने के लिए पहुंचे एक युवक के बैग से कारतूस मिलने पर न सिर्फ उसकी उड़ान रोक दी गई बल्कि उसे गिरफ्तार कर एम्स थाने भेज दिया गया। युवक की पहचान देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के भीखमपुर निवासी वरुण राज तिवारी के रूप में हुई है।
देवरिया जिले के लार के भीखम छपरा गांव के वरुण राज तिवारी देवरिया में रेस्टारेंट चलाते हैं। गुरुवार को उन्हें शाम 7.30 बजे स्पाइस जेट की फ्लाइट से दिल्ली जाना था। शाम 6.30 बजे वरुण एयरपोर्ट पहुंचे और चेक इन करके अंदर गए। स्कैनिंग के दौरान उनके पर्स में 7.65 बोर का एक कारतूस मिला। मामले की जानकारी एसएसपी व एसपी सिटी को दी गई । एम्स थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और रेस्टोरेंट संचालक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में वरुण राज ने कहा कि कारतूस मेरे दोस्त का है, लेकिन मेरे बैग में कैसे आया इसकी जानकारी हमे नहीं है।