साले – श्वसुर पर चाकू से हमला करने वाले पर हत्या के प्रयास का केस
बालेपुर के रिश्तेदारों पर मेहरौना में हमला

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। लार पुलिस ने मेहरौना में एक युवक द्वारा अपने साले और श्वसुर पर चाकू से हमले को गंभीरता से लेते हुए दहेज उत्पीड़न के साथ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है।
अफजल हुसैन पुत्र अमीरुल्लाह शेख ग्राम पो. बालेपूर थाना खुखुंदू जिला देवरिया अपनी बेटी नाजिया खातून की शादी मेहरौना में रिजवान खान से किए हैं। पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाए हैं कि मेरी बेटी को दहेज के लिए उसकी सास बेबी खातून तथा देयादिन शाहीन खातून बहूत परेशान करती थी तथा दहेज की मांग करती थी। दिनांक 04/08/23 को मैं तथा मेरा बेटा अमजद तथा ड्राईबर दिलशाद खान अपनी बेटी के घर आकर बात चीत कर मामले को हल कर रहे थे कि तभी मेरा दामाद रिजवान खान पुत्र गुलाम मुहमद निवासी मेहरौना गुस्सा होकर जान से मारने की नीयत से चाकू से मेरे व मेरे बेटे व मेरे ड्रायवर पर हमला कर दिया जिस्से हम लोग घायल हो गये।
लार पुलिस ने इस मामले में दामाद, उसकी मां और पीड़िता की दयादीन के विरुद्ध धारा 307, 323,498 ए और दहेज उत्पीड़न की धारा 3 व 4 के तहत केस दर्ज किया है।
प्रभारी निरीक्षक लार राहुल कुमार सिंह ने कहा कि केस दर्ज हो चुका है, आरोपियों को गिरफ्तार कर शीघ्र जेल भेजा जाएगा।



