महाराजगंज

विकास खण्ड मिठौरा ब्लाक परिसर में किसान जागरूकता सम्मेलन का हुआ आयोजन

 वैज्ञानिक विधि से खेती कर अधिक मुनाफा कमाए किसान

महराजगंज – विकास खण्ड मिठौरा ब्लॉक परिसर में किसान जागरूकता कार्यक्रम के तहत कृषि निवेश मेला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला कृषि सलाहकार डॉ. ताहिर अली ने कहा कि किसान वैज्ञानिक विधि से खेती कर आने वाली समस्याओं से बच सकते हैं।
ग्लोबल वार्मिंग के कारण बरसात के मौसम में समय से बारिश नही हो रही है। इसके लिए नई तकनीकी अपनाकर ही हम अपनी फसलों को बचा सकते हैं।
कृषि वैज्ञानिक अभिषेक गोविंद राव ने सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं किसान सम्मान निधि, कृषि यंत्रों पर मिलने वाले अनुदान, विविध प्रकार के बीज व उस पर अनुदान तथा कृषि के नवीन तकनीकों की जानकारी दी। कहा कि इसका लाभ उठाकर खेती से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। तकनीकी सहायक अमित कुमार पांडेय ने प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए ई-केवाईसी कराए जाने की भी जानकारी दी। कृषि निवेश मेले में बीज शोधन, कृषि निवेश, कृषि रक्षा इकाई, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, इफको की तरफ से किसानों को जानकारी देने के लिए प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस दौरान एडीओ एजी सुरेंद्र दुबे, सतीश प्रजापति, संतराज यादव, उमेश चंद्र पांडेय, पशुपालन विभाग से डॉ. एसएन भट्ट, शम्भू यादव, सुदीप गौतम, इफको से जिला प्रबंधक राजेश मौर्या, केंद्र प्रभारी अवधेश जयसवाल, अशोक पटेल, रमेश पटेल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!