अकीदत के साथ मनाई गई सैय्यद बाबा का सालाना उर्स

मकसूद अहमद भोपतिपुरी की रिपोर्ट
अकीदत के साथ मनाई गई सैय्यद बाबा का सालाना उर्स
भाटपार रानी, देवरिया। भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के खामपार गांव स्थित सैय्यद सलाफुद्दीन शाह बाबा का दो दिवसीय सालाना उर्स अकीदत के साथ मनाई गई।इस दौरान उर्स के पहले दिन जलसा का आयोजन हुआ, जिसमें तमाम उलेमा-ए- कराम व शोरा-ए-इस्लाम ने हिस्सा लिया।इस दौरान तकरीर व नातख़्वानी से माहौल खुशनुमा हो गया।वहीं उर्स के दूसरे दिन बाबा के मजार पर चादरपोशी कर मुल्क व समाज की खुशहाली के लिए दुआएं मांगीं गईं।इस दौरान कव्वाली का आयोजन भी हुआ।उर्स के दौरान हिंदू -मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों की भागीदारी रही।इससे कौमी एकता झलक उठी।यहां मुख्य रूप से उर्स कमेटी सदर गुलाम मुहम्मद,सेक्रेटरी पीर मुहम्मद,मौलाना फतेह मोहम्मद, मौलाना परवेज नूरी,सिराजुद्दीन, नसीम अहमद,फरीद अहमद,नौशाद अंसारी, मौलाना रियाज,शमशाद अंसारी,नौशाद, शमीम, शमशाद, नूरैन सिद्दीकी,शाह आलम, शिबतेन रजा,अजमल सिद्दीकी, शाहबुद्दीन,सलीम, अब्दुल समद,जमील,नवाब,असगर, मनव्वर हुसैन,आफताब, सोनू,रजब, मेहदी हसन,नबी रसूल,शाहबाज,इकबाल,निशार,फत्तेह हुसैन,जाहिद सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।



