परिषदीय स्कूलों से अभिभावकों का यूहीं नहीं हो रहा मोहभंग
अभी करने होंगे बहुत प्रयास

परिषदीय स्कूलों से अभिभावकों का मोह क्यों हो रहा भंग
योग्य और प्रशिक्षित शिक्षकों की तैनाती के बाद भी बच्चों की उपस्थित कम
लार विकास खंड के परडी गजराज की ग्राउंड रिपोर्ट...
देवरिया जिले के लार विकास खंड के परड़ी गजराज स्थित प्राथमिक स्कूल का शनिवार 26 अप्रैल को जायजा लिया गया। स्कूल में प्रधानाध्यापक विजया नंद सोनी और सहायक अध्यापक श्रीकांत चौधरी उपस्थित मिले। यहां दो शिक्षामित्र तैनात हैं लेकिन आज वे स्कूल नहीं पहुंचे थे। यहां ओमप्रकाश चौरसिया और बबीता यादव की शिक्षामित्र पद पर तैनाती है। आज दोनों नहीं आए थे। यहां दो रसोइए रामरतीया देवी और सहोदरो देवी हैं। स्कूल में 52 बच्चों का नामांकन है, लेकिन आज केवल 20 बच्चे ही स्कूल में उपस्थित थे। अध्यापक लोग स्कूल परिसर की सफाई स्वयं करते नजर आए। यहां तैनात सफाई कर्मी स्कूल नहीं आता। इस संवाददाता ने इस बात की शिकायत एडीओ पंचायत सुनील कुमार सिंह से की। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मी स्कूल नहीं जाएगा तो उसका वेतन बाधित किया जाएगा।
यहां तैनात दोनों अध्यापक स्थानीय नहीं है। एक गाजीपुर के तो दूसरे बलिया जनपद के सिकंदरपुर के हैं। गांव से थोड़ी दूर लार रोड बाजार में किराए के भवन में रहते हैं और समय से स्कूल आते है। अध्यापकों ने स्कूल में चटाई की जगह बेंच की व्यवस्था व्यवस्था की है।
शिक्षामित्रों के स्कूल नहीं पहुंचने के बाबत खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानाध्यक से अनुपस्थिति की रिपोर्ट मंगाता हूं। मानदेय कटेगा।



