LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशदेवरियादेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
भूसा मशीन के भीतर से 60 पेटी अंग्रेजी शराब पुलिस ने किया बरामद
एक शराब तस्कर गिरफ्तार, ट्रैक्टर व भूसा मशीन जब्त

देवरिया में शराब तस्करी का नया फंडा
भूसा मशीन से हो रही थी शराब तस्करी
महुआ डीह पुलिस को मिली सफलता
सोनीपत हरियाणा का शराब तस्कर गिरफ्तार
देवरिया जिले से बिहार में आए दिन शराब तस्करी हो रही है। शराब तस्कर नित्य नए नए संसाधन तस्करी में प्रयोग कर रहे। अब नया मामला प्रकाश में आया, जहां भूसा बनाने वाली मशीन से शराब तस्करी की जा रही थी। थाना महुआडीह पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत धनौती रजडीहा पुल के पास एक ट्रैक्टर को रोककर चेक किया गया । ट्रैक्टर के पीछे लगी भूसा मशीन के अन्दर अवैध शराब की पेटियां पायी गयी । बारिकी से छानबीन करने पर कुल 60 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब(हरियाणा निर्मित) बरामद करते हुए अभियुक्त दिनेश पुत्र प्रताप सिंह ग्राम बदाना थाना सदर जिला सोनीपत, हरियाणा को गिरफ्तार किया गया ।



