गालीबाज सिपाही सस्पेंड
कस्बा लार चौकी के सिपाही ने फरियादी को की मां -बहन

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। जिले का लार थाना कुछ पुलिसकर्मियों की वजह से सदा बदनाम होता रहा है। कुछ मामले में आरोपी पुलिसकर्मी जांच में बचा लिए जाते हैं , जबकि कुछ में कार्रवाई होती है। यहां कई सिपाही इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्च को सुपरसीड कर खुद निर्णय लेते हैं। लार कस्बा के फानी टोला व गयागीर वार्ड में बुधवार की रात युवकों के दो गुटों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई, जिसकी सूचना गयागीर वार्ड के रहने वाले अंशु राजभर ने तत्काल मोबाइल फोन के जरिये लार थाने की पुलिस को दी। कस्बा चौकी पर तैनात सिपाही नितेश कुमार यादव फरियादी अंशु राजभर को ही फोन पर मां बहन करने लगा। अंशु इत्मीनान से गालीबाज सिपाही का ऑडियो बना लिया। सुबह गालीबाज सिपाही का ऑडियो वायरल हुआ। सलेमपुर के सीओ दीपक शुक्ला ने गुरुवार को मामले की जांच की। शुक्रवार को सुबह एसपी विक्रांत वीर ने गालीबाज सिपाही को सस्पेंड कर दिया।



