एक तरफा प्यार में पागल आशिक ने दो बहनों को गोली मारने के बाद अपने पेट में मारी गोली
पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया, तीनों गंभीर

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
गोरखपुर। एक तरफा प्यार में पागल एक युवक ने अपने दूर के रिश्ते की मौसेरी बहनों को गोली मार कर खुद को गोली मार लिया।पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां तीनों की स्थिति गंभीर है। कैंट थानाक्षेत्र के सिविल लाइंस स्थित एक सरकारी आवास पर दोपहर आजमगढ़ जिले के रहने वाले मनदीप यादव ने घर में घुसकर पहले नैंसी यादव (20 वर्ष) और उसके बाद पूजा यादव (28 वर्ष) को सीने और पेट में गोली मार दी.इसके बाद सिरफिरे मनदीप ने खुद को भी पेट में गोली मार ली. आरोपी रिश्ते में दोनों सगी बहनों का दूर का मौसेरा भाई लगता है।
एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर के अनुसार कैंट थानाक्षेत्र के सिविल लाइंस में डेढ़ बजे के करीब पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक घर के अंदर फायरिंग हुई है. जब पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया, तो ये तथ्य प्रकाश में आया कि इस घर में रहने वाली पूजा यादव और उसकी बहन नैंसी यादव के ऊपर फायरिंग हुई है. इनको गोली लगी है. जिस व्यक्ति मनदीप यादव द्वारा इन लोगों को गोली मारी गई है, उसने खुद को भी गोली मार ली है.