देवरियाब्रेकिंग न्यूज़
मेहरौना बार्डर को तिरंगा से सजाया गया

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
लार। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मेरी माटी मेरा देश अभियान का आगाज सोमवार को यूपी बिहार बार्डर पर स्थित लार थाना क्षेत्र के मेहरौना में देखा गया।
यहां जिला पंचायत के प्रवेश द्वार को आकर्षक ढंग से तिरंगा में सजाया गया। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आगामी 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाया जाना है।इस अभियान के तहत जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत पर शिला फलक स्थापना, पंच प्रण प्रतिज्ञा, अमृत वाटिका की स्थापना, वीरों का वंदन, हर घर तिरंगा फहराने जैसे कार्यक्रम आयोजित होने हैं। इन्हीं कार्यक्रमों को लेकर दो दिन पूर्व से ही जिला पंचायत की तरफ से मेहरौना बार्डर को आकर्षक ढंग से सजाया गया।



