धमाके से सहमे लोग, प्रशासन ने कहा -सुपरसोनिक बूम से निकली थी तेज आवाज
गोरखपुर के दक्षिणांचल में सुना गया धमाके की आवाज

स्वाभिमान जागरण संवाददाता गोरखपुर। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चल रहे भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव और सीज फायर के बीच आज सुबह नौ बजे के लगभग गोरखपुर जिले के दक्षिणी क्षेत्र के लगभग तीस से अधिक किलोमीटर के क्षेत्र में जोरदार धमाके से अफरा तफरी मच गई। धमका इतना जोरदार था कि आजमगढ़ जिले तक की बिल्डिंगे हिल गई। लोग दहशत में इधर उधर भागते देखे गए। गोरखपुर के दक्षिणी हिस्से में स्थित खजनी, बांसगांव, गोला, धुरियापार, उरुवा, बेलघाट से लेकर आजमगढ़ की सीमा तक लोगों ने यह आवाज सुनने का दावा किया है। फाइटर प्लेन गुजरते ही तेज धमाका हुआ था, गोरखपुर के दक्षिणांचल में लोग आवाज सुनकर डर गए।किसी हमले के अंदेशे से लोगों के मोबाइल से सभी एक दूसरे से कारण जानने लगे। कुछ ही देर बाद प्रशासन ने इस बात को कन्फर्म किया है कि यह एयरफोर्स के रूटीन अभ्यास का हिस्सा है। सुपरसोनिक बूम के कारण तेज आवाज हुई। लोगों को डरने होने की जरूरत नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि सुपर सोनिक विमान के गुजरने के कारण सुपर सोनिक बूम उत्पन्न हुआ यह आवाज ध्वनि के तरंगो के संकुचित होने से बनती है और विस्फोट जैसी आवाज सुनाई देती है बाकी अफवाह है घबराने की जरूरत नहीं। प्रशासन ने एक पत्र भी इस संबंध में जारी कर दिया है।