इस सब्जी मंडी से भयंकर बदबू,बैक्टीरिया फैलाएंगे बीमारियां
समाजसेवी साहू ध्रुव कुमार गुप्ता ने नगर प्रशासन को चेताया

देवरिया जिले के लार सब्जी मंडी का हाल बदहाल
सब्जी मंडी में उत्तर तरफ भयंकर गंदगी का अंबार
साफ सफाई नहीं करा रहे जिम्मेदार
पनप रहे बैक्टीरिया, फैलेगी कई तरह की बीमारियां
समाजसेवी साहू ध्रुव कुमार गुप्ता ने चेयरमैन को चेताया
देवरिया जिले के लार नगर पंचायत की सब्जी मंडी बदहाल है। सब्जी मंडी के उत्तर बगल भारी मात्रा में गंदगी का अंबार लगा है। गंदगी के अंबार से भयंकर बदबू निकल रही है। सड़ी हुई सब्जियों में कीड़े डबडबा रहे हैं। नगर पंचायत साफ सफाई नहीं करा रहा है। नगर के व्यापारी नेता साहू ध्रुव कुमार गुप्ता ने नगर प्रशासन को चेताया है कि बैक्टीरिया फैल रहे हैं। यदि साफ सफाई नहीं कराई गई तो पूरा कस्बा बीमारियों की चपेट में आ जाएगा। उन्होंने कहा कि जब पूरे प्रदेश में साफ सफाई अभियान चल रहा है। नदी, नाले, नाली के सफाई अभियान चल रहे हैं इस बीच नगर के सब्जी मंडी को साफ सुथरा न रखना बेहद दुर्भाग्य पूर्ण है। ग्रामीण क्षेत्र की जनता रोज इस सब्जी मंडी में आती है। नाक पर रुमाल लगाकर सब्जी खरीदना लोगों की मजबूरी बन गया है। प्रशासन को इस तरफ भी ध्यान देना चाहिए। नियमित सफाई कराई जानी चाहिए और चूने का छिड़काव आवश्यक है।



