LIVE TVउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़राज्यस्वास्थ्य

खुशखबरी: स्टार हेल्थ केयर के प्रसूति रोग विभाग का उद्घाटन

लार क्षेत्र की महिलाओं को अपने ही कस्बा में मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

देवरिया। लार क्षेत्र की महिलाओं के लिए एक बेहद खुश करने वाली खबर रविवार को मिली। अब किसी गर्भवती माताओं – बहनों को अपने ही स्थानीय कस्बे में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। आज लार कस्बा के सोनराबारी में स्टार हेल्थ केयर के प्रसूति रोग विभाग का उद्घाटन हुआ। इस अस्पताल के खुल जाने से लोगों को देवरिया गोरखपुर आदि जगहों पर भरटकना नहीं पड़ेगा।
लार स्टार हेल्थ केयर के प्रसूति रोग विभाग का उद्घाटन फेसफिक कालेज ऑफ फिजियो गोरखपुर के प्रधानाचार्य श्री मानिक दीक्षित ने किया साथ में फेसफिक कालेज के फिजियो विभाग के प्रिंसिपल श्री शिशिर सिंह भी मौजूद रहे। स्त्री प्रसूति रोग विशेष डॉ सानिया तबस्सुम ने कहा कि नगर में स्टार हेल्थ केयर के इस विभाग के खुल जाने से अब लार के लोगों को बाहर इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा।
कार्यक्रम में फेसफिक कॉलेज के अध्यापक श्री मोहम्मद कैफ,डॉ नितिन, स्टार हेल्थ केयर के हड्डी रोग विशेष डॉ शादाब आलम सत्यपाल सिंह, नीरज सिंह, सज्जाद आलम,शमशाद,दुलारे, मो0 वासिक, अफरोज सहित नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहेl

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!