डीजे बजा बजा विवाहिता की करते थे पिटाई, ससुरालियों पर केस दर्ज
दहेज उत्पीड़न का मामला

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। लार थाना क्षेत्र की एक लड़की को उसके ससुराली दहेज के लिए बहुत उत्पीड़ित करते थे। जब उन्हें विवाहिता को मारना पीटना होता था तो अपने यहां तेज आवाज में डीजे बजा देते थे, जिससे उसकी चीख पुकार किसी को सुनाई न दे। पीड़िता की तहरीर पर लार थाने में मऊ जनपद के ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज हुआ।
लार थाना के देवसिया गांव की अंतिमा देवी ने पुलिस को तहरीर दी कि मेरी शादी मेरी माता ने 17.11.2024 को हिन्दू रिति रिवाज की सभी रस्मों को निभाते हुए मऊ जिले के ग्राम नदबा सराव में प्रदुमन कन्नौजिया से की। पिछले चार महीनों से दहेज की रकम को लेकर हमारे पति प्रदुमन कन्नौजिया, ससुर तिलक कन्नौजिया, सास ललिता देवी, देवर पवन कन्नौजिया व ननद रानी देवी निवासी ग्रा० नदवा सराय थाना घोसी जनपद मऊ प्रतिदिन मुझे प्रताड़ित व दहेज के लिए उत्पीड़न कर रहे है। मेरे रोने की आवाज सुनकर बगल के लोग बीच बचाव करने आते जिस पर हमारे ससुराल वाले डी० जे० साउन्ड बजा कर मारते थे ताकि मेरी आवाज बाहर न जाए। एक सप्ताह पूर्व किसी तरह अपने आप को चंगुल से जुड़ा कर मैं अपने मायके आयी मुझे और मेरे मायके परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिससे मैं बहुत डरी और सहमी हूँ। लार पुलिस ने आरोपित ससुरालियों पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया है।