LIVE TVदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा

आज देना था बेटी का कन्यादान, बाबूजी ले लिए समाधि में स्थान

प्रधानाध्यापक की हार्ट अटैक से मृत्यु

पांडे एन डी देहाती/स्वाभिमान जागरण

कन्यादान से पहले ही समाधि में सो गए शिक्षक

देवरिया। जिले के लार थाना के पंचदेऊरा में आज एक बेटी की बरात आने वाली थी। आज ही मास्टर साहब (बेटी के पिता) समाधि में सदा के लिए सो गए। परिवार पर दुख का पहाड टूट पड़ा। मंगल गीतों की जगह रोने पीटने की चीखे सुनाई देने लगी। हाथों में मेंहदी सजाए बेटी अंजली को क्या पता था कि बाबूजी बगैर कन्यादान की रस्म अदा किए हम सभी को छोड़कर निकल जायेगे। जिस दरवाजे पर आज बैंड बजना था उसी दरवाजे से चंद कदमों की दूरी पर शिक्षक पिता की इच्छा के अनुसार एक अमरूद के पेड़ के नीचे उन्हें समाधि दे दी गई।
बहुत दुःख के साथ यह खबर लिखना पड़ रहा है कि अनुसूचित जाति प्रा० पा ० कठौडी के प्रधान अध्यापक चंद्रमा प्रसाद अब इस दुनिया में नही रहे। हृदय गति रुकने से उनका देहावसान हो गया।
चंद्रमा प्रसाद की बेटी अंजली की आज बरात आने वाली थी। कोरया मदनपुर में उन्होंने श्रवण कुमार आर्य से अपनी बेटी का रिश्ता तय किए थे। विवाह की कई रस्मे हो चुकी थी, आज बरात आनी थी। अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा और परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। घर दरवाजे पर शादी में शरीक होने आए सभी नात रिश्तेदार स्तब्ध रह गए। होनी को कोई टाल नहीं सकता। बेटी के विवाह की तिथि टाल दी गई। सभी नात रिश्तेदार चंद्रमा मास्टर के इच्छा के अनुसार उनके समाधि देकर उन्हें फूल माला चढ़ाकर अपनी श्रद्धांजलि देने में लग गए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!