लार से गायब दो सगी बहनें सलेमपुर के समीप एक झोपडी से बरामद
लार पुलिस की सक्रियता की सर्वत्र प्रशंसा

पांडे एन डी देहाती/ स्वाभिमान जागरण

लार के प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार वाजपेई
देवरिया। लार पुलिस की सक्रियता रंग लाई। क्षेत्र से गायब दो सगी बहनें सलेमपुर के समीप से एक झोपडी से डरी सहमी अवस्था में शुक्रवार को अपरान्ह बरामद हो गई। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं कि वे कैसे गायब हुई थीं। इनके गायब होने में यदि किसी का हाथ होगा तो उनके खिलाफ पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी। लार क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दो नाबालिग सगी बहनें कुछ दिन पूर्व घर से बाजार दवा लेने के लिए गई थीं। काफी समय होने के बाद वापस नहीं लौटीं। इस मामले में पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का केस दर्ज किया है। क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 23 मई को हमारी दो नाबालिग बेटियां घर से दवा लेने के लिए बाजार के लिए निकलीं। लेकिन अभी तक नहीं लौटीं। रविवार की रात सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला व प्रभारी निरीक्षक लार उमेश कुमार बाजपेयी पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी लिए थे। उसके बाद से लगातार पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। शुक्रवार को पुलिस ने दोनों को सलेमपुर के समीप एक खोपड़ी से बरामद किया है।
खबर अपडेट की जानी है।



