
स्वाभिमान जागरण संवाददाता, लक्ष्मीपुर, महराजगंज
फरेंदा विधानसभा क्षेत्र 315 के प्रभारी और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता गेंदालाल यादव का क्षेत्र में पहला दौरा रविवार को फरेंदा में हुआ। इस अवसर पर सिधवारी गांव की महिला ग्राम प्रधान मुन्नी देवी ने अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया।कार्यक्रम में फरेंदा विधानसभा प्रत्याशी अमित चौबे विशेष रूप से उपस्थित रहे। समाजवादी लोहियावाहिनी के राष्ट्रीय सचिव गंगाराम यादव ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। जिला पंचायत सदस्य अमरनाथ सहानी, संजय यादव और संदेश यादव समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ नेता का अभिनंदन किया। इस मौके पर जिले के कई अन्य सम्मानित लोग भी मौजूद रहे।



