
स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज
स्थानीय विकास खंड के ब्लॉक प्रमुख प्र.एवं भूमि विकास बैंक निचलौल के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो और आगामी योजनाओं की जानकारी दी। भूमि विकास बैंक निचलौल के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू सोमवार को स्थानीय ब्लॉक प्रमुख कोदई निषाद,मिठौरा ब्लाक प्रमुख रामहरख गुप्ता और एमएलसी प्रतिनिधि राजन विश्वकर्मा के साथ कालिदास मार्ग स्थित आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।उन्होंने सिसवा विकास खंड क्षेत्र में चल रहे विकास कार्य और सरकारी योजनाओं को लागू करने की प्रगति की जानकारी दी।साथ ही क्षेत्र पंचायत को मजबूत बनाने के लिए आगामी योजनाओं पर चर्चा करते हुए विकास कार्यों में आ रही बाधाओं से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया।इस दौरान मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और भाजपा सरकार की विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया।



