LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस उपमहानिरीक्षक ने देवरिया में थानेदारों के साथ की बैठक

त्योहारों को लेकर सोशल मीडिया पर कड़ी नजर के निर्देश

पांडे एन डी देहाती/ स्वाभिमान जागरण

आज पुलिस लाइन देवरिया के सभागार कक्ष में पुलिस उपमहानिरीक्षक, गोरखपुर परिक्षेत्र, गोरखपुर  शिवासिम्मी चनप्पा की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार व जनपद में कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में गोष्ठी आयोजित की गई । इस गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक देवरिया  विक्रांत वीर, अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया उत्तरी  अरविन्द कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह सहित जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों ने प्रतिभाग किया ।
इस गोष्ठी में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत कानून-व्यवस्था की स्थिति को मजबूत बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के अवसर पर किसी भी प्रकार की अशांति अथवा अव्यवस्था को रोकने हेतु पुलिस को पूर्ण सतर्कता बरतनी होगी।
पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय द्वारा सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावी गश्त, शांति समिति की बैठकें आयोजित करने, खुफिया तंत्र को सक्रिय रखने तथा सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि जनता को सुरक्षा का अनुभव हो एवं कोई भी व्यक्ति कानून को हाथ में न ले।
बैठक में आगामी दिनों में होने वाले संभावित आयोजनों, धार्मिक कार्यक्रमों, जुलूसों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों की सुरक्षा के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने और आवश्यक सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!