LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

लार नगर पंचायत के पार्षदों ने दिया साढ़े तीन घंटे धरना

नगर पंचायत में लगभग ढाई सौ लोगों का जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं हो रहा जारी

पांडे एन डी देहाती/स्वाभिमान जागरण

लार नगर पंचायत के पार्षदों ने दिया साढ़े तीन घंटे धरना

नगर पंचायत में लगभग ढाई सौ लोगों का जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं हो रहा जारी

नायब तहसीलदार गोपाल जी ने ज्ञापन लेकर धरना कराया समाप्त

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। जिले के लार नगर पंचायत के पार्षद गुरुवार को आंदोलित हो गए। सभासदों के नाराजगी का कारण था कि लार नगर पंचायत में लगभग ढाई सौ लोगों के जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र एसडीएम के आदेश के बाद भी नहीं बनाए जा रहे हैं।
धरने पर बैठे सभासदों का आरोप है कि सलेमपुर उपजिलाधिकारी न्यायालय से जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र पर आदेश निर्गत होने बाद भी लार के अधिशासी अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता द्वारा जन्म प्रमाण पत्र/मृत्यु प्रमाण पत्र नगर पंचायत लार कार्यालय से जारी नहीं कर रहे है। नगर की जनता को बेवजह परेशान किया जा रहा है।
गुरुवार को दोपहर दो बजे से नगर पंचायत के बरामदे में जमीन पर प्लास्टिक बिछाकर तेरह सभासद धरना देने लगे। धरना की सूचना पर अधिशासी अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता व अध्यक्ष मूसा रजा लारी धरना स्थल पर पहुंचे और सभासदों को समझाने का प्रयास करने लगे। ईओ को देखते ही सभासद भड़क गए। सभासद ईओ के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे। जब ईओ ने उनसे ज्ञापन मांगा तो सभासदों ने कहा कि जब शिकायत आप के ही खिलाफ है तो ज्ञापन आप को नहीं देंगे। सभासद सलेमपुर की एसडीएम दिशा श्रीवास्तव को बुलवाने की मांग पर अड़े रहे। अधिशासी अधिकारी के खिलाफ घंटों नारेबाजी होती रही। सोशल मीडिया पर इससे संबंधित कई वीडियो पड़ने के बाद स्थानीय मीडिया नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर धरनारत सभासदों की बात सुनी। धरना स्थल से ही स्वाभिमान जागरण ने सलेमपुर की एसडीएम दिशा श्रीवास्तव को सभासदों के धरना की बात बताकर उनसे मौके पर पहुंचने की अपील की। एसडीएम द्वारा बताया गया कि वे जरूरी मीटिंग में हैं, किसी मजिस्ट्रेट को भेज रहीं हूं। शाम पांच बजे सलेमपुर के नायब तहसीलदार गोपाल जी धरना स्थल पर पहुंचे और सभासदों की बात सुने। सभासदों ने उनसे भी एसडीएम को बुलवाने की बात कही। जब सभासद अपनी जिद पर अड़े रहे तो नायब तहसीलदार ईओ के ऑफिस में जाकर बैठ गए। अंततः साढ़े तीन घंटे धरना के बाद जब शाम होने लगी तो सभासद अपनी जिद छोड़कर नायब तहसीलदार को ही ज्ञापन देने को राजी हो गए। नायब तहसीलदार ने ईओ बृजेश गुप्ता और चेयरमैन मूसा रजा लारी की उपस्थिति में एक सप्ताह के अंदर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के आश्वासन के साथ धरना समाप्त कराया।
धरना प्रदर्शन करने वालों में शम्स मेराज (सभासद), पंकज कुमार सिंह,(सभासद),अर्जुन पाल (सभासद)प्रमोद कुमार (सभासद),पिंकी देवी (सभासद), राशिद जमाल (सभासद), नशीरून निशा (सभासद),मजहर इकबाल (सभासद),प्रमोद कुमार विश्वकर्मा (सभासद), संजू देवी (सभासद)सहित नगर के कई संभ्रांत लोग और समाजसेवी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!