LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़

लार में संदिग्ध हाल में युवक की मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

स्थानीय लोगों का आरोप इस जगह पर जहरीली/कच्ची शराब पीने से यह चौथी मौत हुई है

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

देवरिया। नगर पंचायत लार के इंदिरा नगर में ईंट भट्ठे के समीप कब्रिस्तान में एक 26 वर्षीय युवक की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। युवक के शरीर पर कहीं कोई बाहरी चोट के निशान नहीं देखे गए। युवक का शव ऐसे पड़ा था जैसे वह आराम से सोया हुआ हो।  कुछ लोगों का कहना है कि कच्ची/ ज़हरीली शराब पीने से मौत हुई है। कस्बा लार चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले ली है। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार ले जाया गया। डाक्टर ने उसके मौत की पुष्टि की है। डाक्टर का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के असली कारण प्रकाश में आयेंगे। मृतक मठ वार्ड के भेड़िहरवा टोला का बताया जा रहा है। फिलहाल जहां युवक का शव मृत हाल में पाया गया वही से चंद कदम की दूरी पर एक झोपडी में कच्ची शराब की बिक्री होती है। आबकारी विभाग कभी कच्ची के इस केंद्र को बंद नहीं कराता। सुबह से शाम तक यहां पियक्कड़ों का जमावड़ा लगा रहता है। मृतक के भाई का कहना है कि आम तोड़ते समय पेड़ से गिरकर उसकी मौत हुई है। कस्बा पुलिस इस बारे में कुछ भी कहने से कतरा रही है। लार सीएचसी के अधीक्षक डॉ बीवी सिंह ने कहा कि शरीर पर कोई चोट नहीं है। पोस्टमार्टम के बाद मौत की असल वजह पता चलेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!