बालू ट्रक ओवरब्रिज से नीचे गिरा

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। बुधवार देर रात लगभग ढाई बजे एक बालू लदा ट्रक देवरिया ओवर ब्रिज से नीचे गिर गया। मामला चुकीं भोर का था, लोग घरों में सोए थे, इस लिए घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। चालक और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई।
देवरिया जिले में एक बड़ी घटना होने से बच गई। यहां बुधवार देर रात ढाई बजे एक ट्रक ओवर ब्रिज से नीचे गिर गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
कतरारी गांव के रहने वाले दीनदयाल यादव का ट्रक बिहार से बालू लेकर रात को देवरिया आया। यहां रुद्रपुर मोड़ स्थित धर्मकांटा पर ट्रक को खड़ा किया था। इसके चालक अमित व खलासी मुकेश कुमार ट्रक लेकर पुरवा चौराहा जा रहे थे।अभी वे गोरखपुर रोड ओवरब्रिज पर चिरैया रेलवे ढाला के समीप पहुंचे कि ट्रक अनियंत्रित हो गया, वह पुल के रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे गिर गया। ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जब ट्रक नीचे गिरा तो काफी तेज आवाज उठी। इससे आस-पास के इलाके मे हड़कंप मच गया। तेज आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंच गये ।मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को रोड से किनारे करवाया। वहीं इस हादसे में ओवरब्रिज के नीचे खड़े कई रिक्शे चकनाचूर हो गए। पुलिस के मुताबिक यहां बड़ा हादसा होने से बच गया। उनके मुताबिक यदि नीचे लोग होते तो यहां बड़ा हादसा हो सकता था।



