LIVE TVउत्तर प्रदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राज्य

प्रतिबंधित पशुओं की नहीं होगी कुर्बानी, लार क्षेत्र में नौ जगहों पर प्रतिबंधित पशु छोड़कर कटेंगे बड़े जानवर

प्रशासन ने दिए आवश्यक निर्देश

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

देवरिया। लार थाना क्षेत्र में कुल 9 स्थानों पर सार्वजनिक रूप से बकरीद के अवसर पर कुर्बानी दी जाएगी। प्रशासन की तरफ से अपर पुलिस अधीक्षक सुनील सिंह और सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ल ने गुरुवार को ही लार क्षेत्र का भ्रमण कर कुर्बानी वाली जगहों का निरीक्षण किए और मुस्लिम बंधुओं को निर्देश दिए कि कुर्बानी के बाद वेस्ट को ठीक ढंग से दफना दें।
लार क्षेत्र में हजारों छोटे जानवरों को मुस्लिम लोग अपने अपने घरों में बकरीद के अवसर कुर्बानी देंगे।  लार क्षेत्र में कुल नौ जगहों पर लगभग साढ़े तीन सौ बड़े जानवरों की कुर्बानी होनी है। क्षेत्र में किसी भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी नहीं होगी। बड़े जानवरों के सार्वजनिक कुर्बानी के लिए कस्बा लार में खीरी मोहल्ला अखाड़ा ,अरबी स्कूल गांधी मार्केट फतेहनगर वार्ड , दर्शगाह स्कूल फतेहनगर वार्ड , पूरब मोहल्ला मदरसा ,पश्चिम बाग मदरसा , मद्रास टेलर के बाउण्ड्री में खीरी मोहल्ला, रूबी क्लाथ के मण्डी में शास्त्रीनगर, दक्षिण मोहल्ला मस्जिद के पीछे एनुलहक के खण्डी में चौक व मेहरौना में बंधे के नीचे बैरिकेट करते हुए बंद स्थान में कुर्बानी देने के लिए जगह का निर्धारण किया गया है।
लार क्षेत्र में बड़े जानवरों की कुर्बानी के लिए कुल नौ जगहों की अनुमति प्रशासन ने दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जारी आदेश के अनुसार क्षेत्र में किसी भी प्रतिबंधित पशु( गाय, नीलगाय) की कुर्बानी नहीं होगी। कुर्बानी पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं।

मेहरौना में बंधे के नीचे तिरपाल से घेर कर बनाया जा रहा कुर्बानी स्थल, दो युवक इसकी बेहतर व्यवस्था बनाने में जुटे 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!