LIVE TVउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़
लार क्षेत्र में सकुशल संपन्न हुई बकरीद की नमाज़
सलेमपुर के सीओ दीपक शुक्ला लार में रहे मौजूद

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। जिले के लार क्षेत्र में बकरीद की नमाज आज शनिवार को सकुशल संपन्न हुई। सलेमपुर के पुलिस उपाधीक्षक दीपक शुक्ला व लार के प्रभारी निरीक्षक उमेश वाजपेई लार में मौजूद रहे।
ईद -उल -अजहा की नमाज शनिवार को सुबह शांतिपूर्ण तरीके से भरटोलिया वार्ड बाजार स्थित बड़ी ईदगाह में सुबह ठीक 6:15 बजे और तिवारी टोला वार्ड स्थित छोटी ईदगाह में सुबह 6:30 बजे हुई व पश्चिम मोहल्ले मस्जिद में सुबह 5:30 अदा की गई।
नमाज अता करते मुस्लिम भाई



