अपराधदेवरिया

देवरिया : शिक्षक और भतीजे डाक्टर पर हमला

स्वाभिमान जागरण संवाददाता – देवरिया । शुक्रवार की देर शाम लगभग सवा 8 बजे नगर पंचायत लार के दक्षिण मुहल्ला और हरिजन बस्ती के बीच कार से जा रहे माध्यमिक शिक्षक संघ के इकाई मंत्री और ओ के एम इंटर कालेज लार के सहायक अध्यापक सज्जाद लारी और उनके भतीजे डाक्टर सादाब आलम पर चुनाव की पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। लार हरिजन बस्ती के मस्जिद के पास हुई इस घटना के बाद सज्जाद अहमद ने सोशल मीडिया पर कई राउंड गोली चलने का मैसेज पोस्ट कर दिया। गोली चलने की खबर पर चारो तरफ सनसनी फ़ैल गई। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कार के शीशे टूटे मिले। कार के अंदर ईंट मिला। पुलिस पूछताछ में आसपास के लोगों ने गोली चलाए जाने की घटना को खारिज कर दिया। फिर पुलिस कार और पीड़ित पक्ष को लेकर थाने चली गई।
घटना स्थल पर पहुंची । पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद बताया कि थाना क्षेत्र लार अन्तर्गत तिवारी टोला कस्बा लार निवासी डा0 शादाब (उम्र लगभग 31 वर्ष) अपनी दुकान सोनराबारी से अपने चार पहिया वाहन से पिपरा चौराह स्थित मेडीकल स्टोर दवा लेने जा रहे थे कि रास्ते मे मस्जिद के सामने रोड पर सामने से आ रहे मोटर साइकिल सवार मो0 दानिश (उम्र लगभग 30 वर्ष)पुत्र अज्ञात निवासी हरिजन बस्ती कस्बा लार व मोटर साइकिल पर पीछे बैठे मो0 आमिर पुत्र अज्ञात निवासी बाजार वार्ड कस्बा लार थाना लार व एक अन्य नाम पता अज्ञात द्वारा साईड देने की बात को लेकर गाडी रोककर आपस मे कहासुनी व गाली गुप्ता देते हुए आपस मे मारपीट कर लिया गया। मारपीट के दौरान मो0 दानिश ईट से डाक्टर शादाब की गाडी यूपी 53 बी एम 8345 स्विफ्ट का आगे व पीछे का शीशा तोड कर फरार हो गया। सूचना पर पहुॅची पुलिस द्वारा डाक्टर शादाब के गाडी को थाने पर लाया गया। स्थानीय पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है। कई राउंड गोली चलने की बात गलत पाई गई।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार सिंह ने कहा कि ईंट पत्थर चले हैं कार के शीशे टूट गए हैं। अंदर से ईंट बरामद हुई। गोली चलाने की बात गलत साबित हुई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!