… और जब जोश में बावर्दी डांस करने लगे दरोगा व दीवान
कमर में सरकारी पिस्टल लटकाए निजी कार्यक्रम में नाचते दरोगा का वीडियो वायरल

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। जब खुशी का इजहार करना होता है तो व्यक्ति अपने पद को भूल जाता है। जश्न में उसके पैर थिरकने लगते हैं। मामला जब किसी भाई बिरादर के कार्यक्रम का हो तो जोश और भी दूना हो जाता है।
देवरिया जिले में एक निजी पार्टी में वर्दी में नाचे दरोगा जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। कमर में सरकारी पिस्टल खोंस कर दीवान संग दरोगा ठुमके लगा रहे हैं। देवरिया जिले के इकौना थाना में तैनात हैं दरोगा जी। देवरिया जिले के इकौना थाना में तैनात दरोगा ने अनुशासन की खिल्ली उड़ाते हुए सरकारी वर्दी और कमर में पिस्टल खोंस कर एक निजी कार्यक्रम में डांस किया। दरोगा के साथ दीवान भी था।
प्राइवेट पार्टी में, कमर में पिस्टल, शरीर पर वर्दी, कपार पर पगड़ी बांध कर भोजपुरी गाने में पर खूब नाचे दरोगा जी। यह डांस एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम पचलडी थाने का है।