LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

बावर्दी डांस मामले में दरोगा लाइन हाजिर

सोमवार को मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने की कार्रवाई

 

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

देवरिया। सोमवार को सोशल मीडिया पर एक दरोगा का बावर्दी डांस का वीडियो वायरल हुआ। देवरिया के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने मामले का संज्ञान लिया। रुद्रपुर के सीओ से जांच कराई गई। डांस का मामला सही पाया गया। इसे पुलिस नियमावली के प्रतिकूल पाया गया। सीओ रुद्रपुर की जांच रिपोर्ट देवरिया एसपी तक पहुंची। दरोगा जी को लाइन हाजिर कर दिया गया। साथ में डांस करने वाले दीवान पहले से ही लाइन हाजिर थे।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वायरल विडियो जिसमें थाना एकौना में नियुक्त उ0नि0 आहुत यादव एवं मु0आ0 राजकुमार यादव को वर्दी में डांस करते हुए दिखाया गया है, उक्त के संबंध में पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर से कराई गई। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल प्रभाव से उ0नि0 आहुत यादव को पुलिस लाइन स्थानान्तरित कर दिया गया है। प्रकरण के संबंध में मु0आ0 राजकुमार यादव को पूर्व में ही पुलिस लाइन स्थानान्तरित किया जा चुका है। उक्त दोनों पुलिसकर्मियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही संस्थित की गयी है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!