अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

फरेंदा तहसील परिसर में युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास।

उपस्थित लोगों ने प्रयास को किया विफल।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता आनन्द नगर महराजगंज

जनपद महाराजगंज के फरेंदा तहसील परिसर में एक दिल दहला देने वाला वाकया सामने आया। सोमवार दोपहर को फरेंदा तहसील परिसर मे पहुंच कर एसडीम ऑफिस के सामने एक युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल उसे पकड़ कर आत्मदाह करने से रोका। जिसका वीडियो मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
जानकारी के अनुसार युवक पिछले कुछ समय से जमीन विवाद के चलते तहसील कार्यालय और पुलिस स्टेशन का चक्कर लगा रहा था लेकिन उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके कारण हताश एवं तनाव की स्थिति में युवक ने तहसील परिसर में अपने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप करते हुए युवक को रोका। इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फरेंदा एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि सुरेंद्र यादव पुत्र रामदास निवासी सिधवारी थाना फरेंदा द्वारा जमीनी बंटवारे न्यायालय म. सिविल जज जूनियर डिविजन, फरेंदा से स्थगन लिया गया था। जो निरस्त हो चुका था।
पूर्व जिलाधिकारी फरेंदा ने दोनों पक्षों को समझाया था कि सक्षम न्यायालय से अनुतोष प्राप्त करें। परंतु सुरेंद्र यादव ने पुलिस और प्रशासन पर दबाव बनाने के उद्देश्य से तहसील परिसर में आत्मदाह करने का प्रयास किया। सुरेंद्र यादव द्वारा का यह कृत्य निंदनीय है। इनके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!