अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

बृजमनगंज ब्लाक मे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा मनरेगा।

 सरकार की योजना को लूट कर खा रहे जिम्मेदार।

 

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महाराजगंज l

 

भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में मनरेगा योजना ऐसी है जिसका उद्देश्य गांव के गरीब परिवारों को जाब कार्ड के माध्यम से रोजगार मिल जाए। इसे सरकार ने मजदूरी के भुगतान करने के लिए आधार कार्ड से जोड़ दिया है। परंतु भ्रष्ट अधिकारी नए नए हथकंडे अपना कर सरकार की आंखों में धूल झोंक रहे है। महराजगंज जिले के अधिकांश ब्लाको में शिकायत मिल रही है कि मास्टर रोल पर फर्जी काम दिखाया जा रहा है कहीं कोई काम कराया नहीं जा रहा है उसके जगह पर फर्जी हाजिरी लगाकर फर्जी फोटो अपलोड किया जा रहा है और उत्तर प्रदेश में सरकारी धन का सरकारी कर्मचारियों द्वारा बंदरबांट किया जा रहा है इस धन को ग्राम प्रधान सचिव तथा अन्य कर्मचारी गण मिलकर लूट रहे हैं l

ऐसा ही एक मामला

बृजमनगंज ब्लाक के एक गांव सभा ख़रहरवा में प्रकाश में आया है जहां मनरेगा में नाबालिग बच्चों से कार्य कराया जा रहा हैं l वही राजपुर बुजुर्ग ग्राम पंचायत में मनरेगा का काम चल रहा है जहां फर्जी हाजिरी मजदूरों की लगाई जा रही है। वहां 80 मजदूर उपस्थित दिखाया जा रहा है जबकि फोटो में 53 पुरुष की जगह 3 पुरुष नज़र आ रहे हैं साथ ही एक ही फोटो को कई बार अप लोड कर अलग अलग लोगों की हाजिरी लगाई जा रही है। वहीं एक और ग्राम पंचायत का मामला सामने आया है जिसमे कितने महिलाओं के नाम के आगे पुरुष लिखा गया है।उनकी हाजिरी बनाई जा रही है l इस बारे मे जानकारी के लिए जब मीडिया ने ग्राम प्रधान को फोन लगाया तो फोन प्रधान द्वारा नहीं उठाया गया l फोटो ही समस्त कार्य की सच्चाई बयां कर रहे हैं फोटो देखकर अधिकारियों को समझ लेना चाहिए उन्हें बताने की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए पर लगता हैं कि अधिकारी भी इस फर्जीवाड़े में शामिल है, क्योंकि यहां यह फोटो खुद बयां कर रही है कि मनरेगा मे कितना भ्रष्टाचार हो रहा है जहां नाबालिक लड़की हाथ में कुदाल और तसला लेकर खड़ी है इस फोटो को देखकर भी जिम्मेदारो की आंख नहीं खुल सकी l

जब जिम्मेदार लोग ही आंख बंद कर ऐसे लोगों को बढ़ावा देंगे तो भ्रष्टाचार बढ़ेगा ही।

कुल मिलाकर निष्पक्ष जांच ही इस प्रकरण में जनता को 100दिन रोजगार दिलाने में सहायक हो सकती है।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!