ससुराल में आए युवक ने पत्नी की विदाई न होने से बाइक में लगाई आग।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, अड्डा बाजार, महराजगंज
भिटौली थाना क्षेत्र के धरमपुर गंगराई ससुराल आए युवक ने पत्नी की विदाई न होने से नाराज होकर जमकर विवाद किया इसके बाद अपनी बाइक में आग लगा दी घटना के बादअफरा तफ़रा मच गई मौके पर पहुंची पुलिस बाइक को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई सदर कोतवाली क्षेत्र के नटवा गांव निवासी अमेरिका की पत्नी धरमपुर गंगराई में कुछ दिन पूर्व अपने मायके आई थी रविवार को पतिअमेरिका विदाई करने पहुंचा था फिलहाल अभी वह ससुराल आने के लिए राजी नहीं थी इसी बात को लेकर दोनों में कहा सुनी होने लगी स्वजन एक दूसरे को समझने में जुटे थे इन दोनों करने को तैयार नहीं थे बात इतनी बढ़ गई थी आक्रोशित युवक ने बाइक में आग लगा दी बाइक धू धूकर कर जलने लगी राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर आग बुझाई लेकिन बाइक का
पचास प्रतिशत हिस्सा जल गया
थाना ध्यक्ष मदन मोहन मिश्र बताया कि युवक ने ससुराल में पत्नी से नाराज होकर बाइक में आग लगा दी



