उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत एसएसबी ने निकाली साइकिल रैली।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, अड्डा बाजार, महराजगंज
22 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल महराजगंज द्वारा सोमवार को एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली को उप कमांडेंट महावीर भामू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उप कमांडेंट ने बताया कि जवानों की रैली चिऊरहा से रामपुर होते हुए वापसी वाहिनी मुख्यालय पर समाप्त हुआ। जिसमें सभी अधिकारी व अधिनिस्थ अधिकारी एवं एसएसबी के जवानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। यह आयोजन राष्ट्रीय एकता एवं सुरक्षा कर्मियों की शारीरिक तंदुरुस्ती की भावनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य किया गया। इस मौके पर उप निरीक्षक जयंता घोष तथा एसएसबी के जवाब मौजूद रहे।



