LIVE TVउत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यलेख

सोशल मिडिया ने पत्रकारिता की राह आसान की -पुनीत शाही

स्वाभिमान जागरण व क्राइम 24 का सातवा स्थापना दिवस

 

ग्रामीण पत्रकारिता की राह आसान की सोशल मीडिया : पुनीत शाही
लार।वर्तमान समय में ग्रामीण पत्रकारिता की राह को सोशल मीडिया ने आसान कर दिया है। अब गावों के पत्रकारों भी घटनाओं के फोटोज और विडियोज घर बैठे उपलब्ध हो जा रहे। पहले के दौर में ग्रामीण पत्रकारों को घटना स्थल पर स्वयं पहुंचकर पूरे तथ्य और दृश्य एकत्रित करने होते थे। आज ग्रामीण पत्रकारिता की राह आसान हुई है, जरूरत इस बात की है कि खबरों की विश्वशनीयता बनाई रखी जाय और सकारात्मक दिशा में लेखन हो।
उक्त बातें सोमवार को लार विकास खंड के राम नगर में ग्रामीण पत्रकारों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता पुनीत शाही ने कही। उन्होंने कहा अब कोई घटना चाह कर भी कोई पत्रकार छिपा नहीं सकता क्योंकि घटना के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर खबरें वायरल हो रहीं हैं। पूरी खबर अखबारों में पढ़ने के बाद ही पाठक वर्ग संतुष्ट होता है, क्योंकि सोशल मीडिया पर तैर रही हर खबर प्रमाणित नहीं कही जा सकती। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार व संपादक नर्वदेश्वर पांडेय देहाती ने कहा कि संवेदनशील मुद्दों पर खबर लिखते समय संयम रखना चाहिए, समाजहित का ध्यान पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। नकारात्मक खबरों से स्थितियां बिगड़ती हैं।
समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम के आयोजक अपनाधिकार मीडिया के डायरेक्टर इम्तियाज अंसारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मान किया। संचालन मन्नवर अंसारी ने किया। इस अवसर पर दिलीप मल्ल, दिनेश कसेरा, अश्वनी कुमार,यूपी सिंह, रविशंकर तिवारी, करन यादव, दिलीप सिंह, अखिलेश्वर सिंह, धर्मेन्द्र, रमेश यादव, सर्वेश तिवारी, राजन सिंह विसेन, सत्येन्द्र, सुधीद्र पाण्डेय इम्तियाज अन्सारी, मनौवर अन्सारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!