पूर्व ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप।
ग्रामीण युनुस खान द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद गांव में जांच करने पहुंचे जेई.एम.आई।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, अड्डा बाजार, महराजगंज
महराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में पूर्व ग्राम प्रधान पर सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला सामने आया है। बैजनाथपुर उर्फ चरका गांव के निवासी युनुस खान ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिक़ायती पत्र देकर जांच करने की गुहार लगाई।
मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद गांव में पहूंचे जेई,एम,आई लक्ष्मीपुर जांच किए जांच के खंड विकास अधिकारी को पेश करेंगे रिपोर्ट।
शिकायत में बताया गया है कि पूर्व ग्राम प्रधान ने सचिवालय से मार्कंडेय सिंह के घर तक मिट्टी खड़ंजा कार्य के नाम पर 75 मीटर लम्बी सड़क का भुगतान तो करा लिया, लेकिन काम नहीं कराया। सचिवालय से मार्कंडेय सिंह के तक खड़ंजा मिट्टी कार्य मैटेरियल भुगतान किया गया, लेकिन काम नहीं हुआ।
शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत और शिकायत खंड विकास अधिकारी को प्राप्त हुआ खंड विकास अधिकारी ने आज दिनांक 17-06-2025 दिन मंगलवार को जांच टीम भेजकर मौके का करवा जांच अधिकारी के जेई एम आई लक्ष्मीपुर मौके पर अपने टीम के साथ पहुंच कर मौका मोआईना किया मगर मौके पर कोई भी खड़ंजा प्राप्त नहीं हुआ। जेई एम आई के रिपोर्ट के आधार पर ही अब कार्यवाही की जाएगी।



