भागलपुर में अंत्येष्टि स्थल का हो सौंदर्यीकरण : अजय कुमार सिंह

स्वाभिमान जागरण संवाददाता मईल
मईल ।भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर गोरखपुर के पूर्व अध्यक्ष व भागलपुर गांव के मूल निवासी अजय कुमार सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र देकर भागलपुर में अंत्येष्टि स्थल पर सुविधा व सौंदर्यीकरण की मांग की है ।दिए गए पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया है की सरयू तट पर स्थित भागलपुर का कालीचरण घाट देवरिया जिले का एक प्रमुख अन्त्येष्टि स्थल है ।सौ से अधिक गांवों के लोग मृत्यु पर यहां अंतिम क्रिया के लिए आते है ।सुविधा का अभाव होने के कारण बाढ़ ,बरसात व गर्मी के मौसम में लोगो को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है ।उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है की अंतिम क्रिया के लिए आने वाले लोगो के लिए यहां बैठने ,पेयजल,शेड्युक्त अत्येष्टि स्थल,लाइट सहित अन्य बुनियादी चीजे उपलब्ध हो जाने से आम जनमानस को काफी सहूलियत होगी ।



