LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अंग्रेजी शराब बिहार ले जाते समय मेहरौना बार्डर पर पकड़ी गयी

लार पुलिस को मिली कामयाबी, वाहन सहित शराब को पुलिस ने कब्जे में लिया

ब्रेकिंग

आलू – करैली के बोरों के नीचे छुपा कर रखी गयी पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग में पकड़ी गयी 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

देवरिया। आज भोर में यूपी _- बिहार बार्डर पर स्थित मेहरौना चेक पोस्ट पर पंजाब की अंग्रेजी शराब पकड़ी गयी। सूत्र बताते हैं कि अंग्रेजी शराब सहित वाहन को कब्जे में लेकर मेहरौना चौकी स्टाफ के लोग थाने पर लेकर चले गए। यह अंग्रेजी शराब आलू और करैली के बोरों के नीचे छुपा कर रखी गयी थी।

सूत्रों से जानकारी मिली है कि अजय पुत्र त्रिशूल साहनी ग्राम अरवा , बछराव, बेगूसराय बिहार और बिट्टू साहू पुत्र बिजली साहू ग्रामबेलदौर खगरिया बिहार को थाने ले जाया गया। पिकप पर आलू और करैली के बोरी के नीचे स्वागत  30पेटी रियल एस्टेट पंजाब निर्मित इंग्लिश शराब बरामद करने में चौकी प्रभारी धर्मेंद्र मिश्र, हे. ड. का. राजकुमार सरोज, का. मिठाईलाल, का. प्रकाश पति गौतम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक उमेश बाजपेयी से बात की गयी। उन्होंने दो शराब तस्कर को वाहन सहित पकड़े जाने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि दोनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई जारी है।

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!