एसएसबी जवानों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा ।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं शिक्षकों के साथ मनाया योग दिवस।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, खोरिया बाजार, महराजगंज
एसएसबी की 22 वीं वाहिनी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया। समवाय झुलनीपुर पथलहवा और सीमा चौकी शीतलापुर में सुबह 6:30 से 7:15 बजे तक कार्यक्रम चला।सहायक कमांडेंट दिनेश चंद्र विश्वास और सुभाष चंद्रा ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि योगाभ्यास से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है। यह तनाव कम करने में मदद करता है। और वैश्विक एकता को बढ़ावा देता है। इसी के साथ सीमावर्ती गांव बैठवलिया के सरस्वती शिशु मंदिर मिश्रा नगर में भी योग दिवस मनाया गया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र पाल सिंह ने कार्यकर्ताओं और विद्यालय के शिक्षकों के साथ योगाभ्यास किया। प्रशिक्षकों ने ब्रजासन, भुजंगासन सहित विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया।
जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि योग से शारीरिक और मानसिक समस्याओं से प्रभावी ढंग से निपटा जा सकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना की। कहा कि उनके प्रयासों से योग को दुनिया भर में सम्मान और पहचान मिली है।
कार्यक्रम में उमाशंकर पाल, शिवचरन वर्मा, संजय शर्मा, चंदन, सुनील, बबलू और श्रीकांत उपस्थित रहे।



