
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। राह चलते एक महिला के कान की बाली नोच कर भाग रहे दो झपट्टेमार पब्लिक के सहयोग से पकड़ लिए गए। उनके पास से सोने की बाली बरामद हुई। पुलिस ने उनके खिलाफ केस लिखकर जेल भेज दिया। लार के घारी वार्ड (बाईपास रोड) निवासिनी आशा विश्वकर्मा पत्नी उमेश विश्वकर्मा दिनांक-21/06/2025 को समय करीब 19.30 बजे अपने पुत्र के साथ मोटर साईकिल से अपने बहन के गांव सोनबर्षा से अपने घर आ रहे थे कि कोलम्बस स्कूल के सामने पीच सड़क पर पहुंचे ही थे कि दो युवक मोटरसाईकिल से आये। बाये कान की सोनेकी बाली झप्पटा मार कर खिंच लिये शोर मचाने पर राहगिरों ने पकड़ लिया पुछने पर अपना नाम लक्की सिंह पुत्र परवीन सिंह लार घारी व अभिषेक पाण्डेय पुत्र रामजी पाण्डेय लार बताये। लोगों के सहयोग से पकड़कर मो०सा० गाड़ी नं0- UP52BB2146 व छिने गये बाली के साथ लार थाने लाकर सुपुर्द किया गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया।



