LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस चेकिंग देख गाँव में शराब लदी इनोवा छोड़ भागे तस्कर

बिहार में शराब बंदी के चलते तस्करी में जुटे कई लोग

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

देवरिया। बिहार में शराब बंदी के चलते कई लोग तस्करी में जुट गए हैं। भाटपार और सलेमपुर सर्किल में बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी हो रही है। आज जब यूपी बिहार बार्डर पर मेहरौना में पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी तो शराब लदी एक इनोवा के चालक ने पुलिस चौकी से चंद कदम पश्चिम से ही अपना वाहन मोड़ दिया। पुलिस चौकी के पीछे से चुरिया जाने वाले मार्ग को पकड़ कर चालक मानिकपुर पहुँच कर एक बाग़ में शराब लदी इनोवा ख़डी कर खिसक गया। पीछा करते पहुंची पुलिस ने शराब सहित इनोवा को थाने लाई। थाने पर जांच के बाद पुलिस को लगभग ढ़ाई लाख की शराब मिली।

पुलिस ने शाम को प्रेस रिलीज जारी की। जिसके अनुसार लार पुलिस द्वारा “ऑपरेशन प्रहार” के तहत एक लग्जरी वाहन से 221 शीशी अंग्रेजी शराब बरामद की सूचना दी गयी। प्रेस विज्ञाप्ति में दावा किया गया कि पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर द्वारा जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान *“ऑपरेशन प्रहार”* के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सलेमपुर श्री दीपक शुक्ल के कुशल पर्यवेक्षण में थाना लार पुलिस द्वारा आज दिनांक 22.06.2025 को संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मानिकपुर बगीचे में लावारिश खड़ी एक चार पहिया वाहन इनोवा जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट वाहन संख्या BR29J3365 लगा हुआ है से कुल 221 शीशी अंग्रेजी शराब जिसमें क्रमश 1.ब्लेण्डर प्राईड 100 शीशी 750 एमएल, 2.मैजिक मोमेण्ट 21 शीशी 750 एमएल, 3.रायल स्टैग की 96 शीशी 750 एमएल व 4.एण्टीक्यूटी 04 शीशी 750 एमएल बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा बरामद की गयी शराब की अनुमानित कीमत लगभग 2.20 लाख रुपए व बरामद वाहन की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपए है ।

*बरामदगी का विवरणः-*
1.ब्लेण्डर प्राईड 100 शीशी 750 एमएल
2.मैजिक मोमेण्ट 21 शीशी 750 एमएल
3.रायल स्टैग की 96 शीशी 750 एमएल
4.एण्टीक्यूटी 04 शीशी 750 एमएल
5.एक टोयोटा इनोवा व एक फर्जी नम्बर प्लेट वाहन संख्या BR29J3365

*पुलिस टीम का विवरणः-*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री उमेश कुमार वाजपेयी थाना लार जनपद देवरिया ।
2.उ0नि0 धर्मेन्द्र मिश्र थाना लार जनपद देवरिया ।
3.मु0आ0 रविन्द्र चौहान थाना लार जनपद देवरिया ।
4.आ0 मिठाईलाल यादव थाना लार जनपद देवरिया ।
5.आ0 प्रकाश पति गौतम थाना लार जनपद देवरिया ।


 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!