लगातार लग्जरी गाड़ियों से बिहार में हो रही शराब तस्करी
पुलिस का ऑपरेशन प्रहार छोटे कारोबारियों तक सीमित

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। जिले में पुलिस का ऑपरेशन प्रहार लगातार चल रहा है। यूपी से बिहार को शराब तस्करी भी लगातार हो रही है। बिहार बार्डर से सटे देवरिया जनपद के लार, भाटपार, बनकटा, श्रीराम पुर व खाम पार थाना क्षेत्र के रास्ते लगातार बिहार को शराब तस्करी की बातें प्रकाश में आ रही। देवरिया पुलिस शराब तस्करी से जुड़े बड़े कारोबारियों पर हाथ नहीं डाल रही। शराब तस्करी में अब लगजरी गाड़ियों का प्रयोग किया जा रहा है। इनमें ज्यादातर वाहन चोरी के होते हैं। सलेमपुर और भाटपार सर्किल अवैध रूप से शराब भंडारण और बिहार पारगमन के केंद्र बने हुए हैं। बेरोजगार युवाओं ने शराब तस्करी के धंधे में कदम रखकर अपराध के रास्ते पकड़ लिए हैं।
देवरिया पुलिस की लापरवाही के चलते बिहार प्रान्त के गुठनी थाना पुलिस को शराब बरामदगी मे बड़ी कामयाबी मिली। हालाँकि उन्हें भी यह कामयाबी संयोग से प्राप्त हुई जब शराब लदी एक स्कर्पिओ शराब लेकर बनकटा थाना क्षेत्र के रास्ते बिहार में जाते समय गुठनी थाना क्षेत्र के रेवासी गांव के समीप पलट गयी । स्कार्पियो पलटने की सूचना खेतों में काम कर रहे स्थानीय लोगों को मिला. जब लोग स्कार्पियो के नजदीक आये तो उसमें शराब भरा मिला, जबकि तस्कर और चालक नजर नही आए. कुछ ही देर बाद गुठनी थाने की गाड़ी मौके पर पहुँच शराब और स्कार्पियो दोनो को जप्त करते हुए थाने लेकर आयी। थानाध्यक्ष गुठनी के अनुसार स्कार्पियो से 40 पेटी अंग्रेजी बरामद हुई है । वाहन को जप्त करते हुए वाहन मालिक व अज्ञात चालक के विरुद्ध गुठनी थाने में केस दर्ज हुआ।



