अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

गैंगस्टर 25 000 इनामी शातिर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,भेजा जेल।

 

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महराजगंज ।

 

बृजमनगंज पुलिस, अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत वांछित 25000 इनामी अंतर्जनपदीय शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफल हुई।

गैंगस्टर शातिर अपराधी सौरभ श्रीवास्तव उर्फ लाला निवासी निराला नगर महादेवा बुजुर्ग थाना फरेंदा जनपद महाराजगंज का निवासी है।

थानाध्यक्ष बृजमनगंज के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने सर्विलांस की मदद से अभियुक्त को धानी चौराहे से गिरफ्तार करने में सफल हुई।

वांछित अभियुक्त पर लगभग आधे दर्जन मुकदमे दर्ज हैं जिसमें मु.अ .स. 173/2024धारा 313बी. एन. एस., मु .अ .स. 174/2024धारा 317(2),317(5) बी .एन .एस. मु .अ .स .131/2024धारा 379, 411भा .द .वि., मु .अ .स. 272/2024धारा 379, 411भा .द. वि., मु .अ. स. 62/2025धारा 3(1), 2ख,(i) उ.प्र.गैंगस्टर एक्ट 1986 के तहत अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया गया है। अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि जनपद सिद्धार्थनगर तथा महाराजगंज के भारतीय सीमावर्ती क्षेत्रों से दो पहिया वाहनों को चोरी करके नेपाल राष्ट्र ले जाकर बेच दिया करते थे जिसमें मेरे अन्य साथी राम आशीष उर्फ दरबारी तथा मुस्तकीम उर्फ नाटे भी सहयोग करता था और बिक्री के पैसों को हम सभी मिलकर आपस में बांट कर अय्याशी में खर्च किया करते थे गैंगस्टर में पंजीकृत होने के बाद हमारे दोनों साथी जेल में बंद है मैं किसी प्रकार छिपकर गुजरात के सूरत में रह रहा था जैसे ही मैं अपने घर वापस आया मैं पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। सर्विलांस के आधार पर पुलिस को भनक लगते ही एक टीम बनाकर जिसमें थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह , वरिष्ठ उप निरीक्षक तारकेश्वर वर्मा ,उप निरीक्षक गजेंद्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल अजय शर्मा, हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर यादव, ,अखिलेश यादव ,पवन यादव, उप निरीक्षक अंकित सिंह(सेल),कांस्टेबल सुधीर, चंद्रशेखर ,कॉन्स्टेबल राजकुमार की टीम ने अपराधी को धानी चौराहे पर दबोच कर आज जेल भेज दिया।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!