उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का नया भवन उद्घाटन, ग्रामीणों को मिलेगी सीसी और मुद्रा लोन की सुविधा।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता अड्डा बाजार महराजगंज
निचलौल विकास खण्ड के कटहरी में उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का नया भवन पकड़ी रोड पर शुरू हो गया है। सोमवार को बैंक के रीजनल मैनेजर मुकेश कुमार जैन ने फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया। पहले यह बैंक प्राथमिक विद्यालय के पास संचालित हो रहा था।
आरएम मुकेश कुमार जैन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस बैंक का विशेष महत्व है। यहां के लोग सीसी और मुद्रा लोन लेकर अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं। कार्यक्रम में बैंक मैनेजर जगन्नाथ भट्ट मौजूद रहे। इस मौके पर मुन्ना कुमार, गंगा प्रसाद मिश्रा, पपेंद्र शर्मा और रामधारी कुशवाहा भी उपस्थित थे। समूह सखी मनसा चौरसिया, रमेश भारती और आदर्श शर्मा ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। ग्राम प्रधान नरेंद्र यादव, आमिर अली, अजय कुमार और उपेंद्र कुमार भी मौजूद रहे। अरविंद कुमार मिश्रा, शत्रुघ्न चौरसिया, अशोक पेंटर, शांति शरण चौधरी, संजय कुमार,कोदई पांडे, संजय शर्मा, जयप्रकाश गुप्ता, युसूफ खान और राकेश गुप्ता समेत कई लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की।