पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र में चलाया वाहन चेकिंग अभियान।
पांच वाहनों का कटा चालान।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, अड्डा बाजार, महराजगंज
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देश पर जिले भर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में निचलौल के शीतलापुर चौकी प्रभारी ने सोमवार को निचलौल झुलनीपुर मार्ग के अमडी पुल पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें वाहनों का चालान एवं संबंधित व्यक्तियों की तलाशी ली गईं।सितलापुर चौकी प्रभारी हौसला प्रसाद ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सोमेद्र मीणा के निर्देश में सघन वाहन चेकिंग अभियान बॉर्डर क्षेत्र में चलाया जा रहा है। चेकिंग के दौरान वाहन चालकों के कागजात और सुरक्षा मानकों की जांच की गई। बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने व तीन सवारी बैठने वाले वाहनों का जांच किया गया तथा पांच वाहनों का चालान काटा गया। वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की नसीहत दी गई। जिससे आप और आपके परिवार की सुरक्षा हो सके। इस मौके पर मानिक चंद्र, संदीप शर्मा, अमित कुमार जवान मौजूद रहे।



