LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

रुद्रपुर एस एच ओ को एसपी ने किया सस्पेंड

देवरिया में खराब पुलिसिंग के चलते लोगों में कानून का भय नहीं

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

देवरिया। जिले में खराब पुलिसिंग के चलते आये दिन क़ानून व्यवस्था की स्थिति खराब होती जा रही है। लोगों में कानून का भय समाप्त होता जा रहा है। थानों में केस लिखने में हिलाहवाली की जा रही है। अभी हाल ही में मईल में घटी एक लूट की घटना को पहले फर्जी कहा गया, बाद में केस भी हुआ और गिरफ्तारी भी हुई। दूसरा मामला रुद्रपुर का काफी सुर्खियों में रहा। दो लोग एक व्यक्ति को बुरी तरह मारे पीटे। पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की मौत हो गयी।

सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो प्राप्त हुआ है, जिसमें एक युवक को 02 युवक पीटते हुए नजर आ रहे हैं । यह वीडियो जनपद देवरिया के थाना रुद्रपुर से संबंधित है, जिसमें यह घटना 13 जून की है , जिसमें कि एक पीड़ित हैं हरिभजन निषाद उर्फ भोलू निषाद, उनको ये दो लड़के साथ ही एक युवक जो वीडियो बना रहा है, इन तीनों ने मिल करके उनको पीटा है और इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था और बाद में इनको जिला मेडिकल कालेज देवरिया से गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया था, जहां दिनांक 21 जून को दुर्भाग्यपूर्ण इनकी मृत्यु हो गई ।बाद में सुसंगत धाराएं बढ़ायी गयीं और अभियुक्त राज निषाद को रिमाण्ड में भेजा गया । अभियुक्त रतनदीप निषाद व सनी निषाद अभी वांछित हैं, जिनकी तलाश के लिए टीमें लगी हुई हैं ।प्रथम दृष्टतया इस पूरे घटनाक्रम में थाना प्रभारी की भूमिका लापरवाही सामने आयी है, जिसके कारण उनको एसपी विक्रांत वीर ने अभी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!