देवरिया में स्कूल प्रबंधक की हत्या
जिले में अपराध हुए बेकाबू

स्वाभिमान जागरण संवाददाता दवरिया। जिले में बढ़ते अपराध के बीच बीती रात एक स्कूल प्रबंधक की उन्हीं के संस्थान में सोते समय कुछ लोगों ने कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। जिले के थाना रुद्रपुर का गाँव फतेहपुर का रामनगर टोला है जँहा एक नया स्कूल खुला है डीडीएम पब्लिक स्कूल नाम के इस शिक्षण संस्थान को धनंजय पाल चलाते हैं.जिनकी उम्र लगभग 55 वर्ष है परिसर में वो रात्रि को आये थे खाना खाकर सोये थे। रात में कुछ लोगों ने कुल्हाड़ी से उनकी हत्या कर दी. सुबह लोगों को जानकारी हुई तो 112 नंबर की पुलिस पहुंची.। पी आर वी टीम ने पुलिस अधीक्षक को सूचना दी। सूचना पर लोकल पुलिस और एसपी सहित पुलिस के कई बड़े अधिकारी मौके पर आये है डॉग स्क्वाड, फारेसिंक टीम, स्वॉट टीम आ गयी सर्विंलास की टीम भी आ गयी है अभी परिजन ने किसी दुशमनी का ऐसा कोई कारण नहीं दिया है वो अपना तहरीर अभी दे रहे है सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है और हम अभी विभिन्न पहलुओं की पडताल कर रहे है। एसपी विक्रांत वीर ने कहा कि जल्द ही इस घटना का अनावरण कर लिया जायेगा।



